UPSI PRACTICE SET -3

 यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (UPSI) की लिखित परीक्षा में सामान्य हिन्दी से सवाल पूछे जाते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को यूपी पुलिस एसआई सिलेबस के मुताबिक तैयारी करनी होती है. 

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा में सामान्य हिन्दी के अलावा ये विषय भी शामिल होते हैं: सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान, करंट अफ़ेयर्स, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण, तर्कशक्ति परीक्षण. 
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा से जुड़ी कुछ और खास बातेंः 
  • यह परीक्षा ऑनलाइन होती है
  • इसमें बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते हैं
  • हर सवाल 2.5 अंकों का होता है
  • किसी भी गलत जवाब के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती
  • सामान्य हिन्दी को छोड़कर बाकी सवाल हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में होते हैं
  • लिखित परीक्षा के अलावा, फ़िज़िकल फ़िटनेस टेस्ट भी होता है
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा की तैयारी के लिए, मानक किताबों और ऑनलाइन संसाधनों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
The topics that have been decided for General Hindi subject in UP Police SI written exam are as follows: 
  1. हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ
  2. हिन्दी वर्णमाला
  3. हिंदी व्याकरण
  4. पर्यायवाची
  5. विलोम शब्द
  6. एकार्थी शब्द
  7. अपठित बोध
  8. तत्सम एवं तदभव
  9. उपसर्ग, प्रत्यय
  10. सन्धि, समास
  11. वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  12. लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  13. त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द
  14. वर्तनी
  15. वाक्य संशोधन
  16. कारक
  17. लिंग
  18. वचन
  19. रस, छन्द, अलंकार
  20. प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  21. हिन्दी भाषा में पुरस्कार

UPSI HINDI SET -

Q.1. 'लंका का राजा रावण बहुत विद्वान था', इस वाक्य में रेखांकित अंश है-


(a) विशेषण पदबन्ध


(b) क्रिया-विशेषण पदबन्ध


(c) संज्ञा पदबन्ध


(d) सर्वनाम पदबन्ध

Q.2. 'राज्यपाल' में कौन-सी संज्ञा है-


(a) व्यक्तिवाचक


(b) जातिवाचक


(b) भाववाचक


(d) समूहवाचक

Q.3. 'हिन्दी साहित्यः बीसवीं शताब्दी' के रचयिता हैं:


(a) निर्मला जैन


(b) नन्द दुलारे वाजपेयी 


(c) नामवर सिंह


(d) बच्चन सिंह

Q.4. 'हिन्दी कोविद रत्नमाला' के लेखक हैं-


(a) महावीर प्रसाद द्विवेदी


(b) श्याम सुन्दर दास


(c) रामचन्द्र


(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

Q.5. इनमें से काशी नागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में कौन नहीं है?


(a) बाबू श्याम सुन्दर दास


(b) ठाकुर शिवकुमार सिंह


(c) रामनारायण मिश्र


(d) रामचन्द्र शुक्ल

Q.6. 'गीतावली' की भाषा क्या है?


(a) संस्कृत


(b) पुरानी हिन्दी


(c) ब्रजभाषा


(d) अवधी

Q.7. 'काग के भाग बड़े सजनी हरि हाथ सों लै गयों माखन रोटी'


(a) परमानंद दास


(b) सूरदास


(c) रसखान


(d) नन्ददास

Q.8. अष्टछाप की स्थापना करने वाले कवि हैः


(a) नामादास


(b) विठ्ठल नाथ


(c) चतुर्भुज दस


(d) सूरदास

Q.9. कौन सा ग्रंथ केशवदास द्वारा रचित है?


(a) 'विज्ञानगीता'


(b) 'बरवै नायिकाभेद'


(c) 'कविकुल कल्पतरु'


(d) 'काव्यालंकार'

Q.10. निम्नलिखित कवियों में से ओरछा नरेश के दरबारी कवि, मंत्र गुरु और मंत्री कौन थे।?


(a) देव


(b) केशवदास


(c) चिन्तामणि


(d) भूषण

Q.11. 'सुजान सागर' के लेखक हैं –


(a) घनानन्द


(b) बोधा


(c) ठाकुर


(d) आलम

Q.12.'हिन्दी-हिंदू-हिंदुस्तान' नारा किस साहित्यकार ने दिया था?


(a) माधव प्रसाद मिश्र


(b) सरदार पूर्ण सिंह


(c) प्रतापनारायण मिश्र


(d) बालमुकुन्द गुप्त

Q.13."हम कौन थे, क्या हो गए हैं और क्या होंगे अभी। आओ विचारें आज मिलकर ये समस्याएँ सभी।" किस कवि की पंक्तियाँ हैं?


(a) श्यामनारायण पाण्डेय


(b) मैथिलीशरण गुप्त


(c) दिनकर


(d) माखनलाल चतुर्वेदी

Q.14. 'रश्मिलोक' के रचयिता हैं-


(a) माखनलाल चतुर्वेदी


(b) नागार्जुन


(c) रामधारी सिंह दिनकर


(d) हरिवंशराय 'बच्चन'

Q.15. 'चंद हसीनों के खतूत' के लेखक हैं:


(a) बालमुकुन्द गुप्त


(b) भगवतीचरण वर्मा


(c) पाण्डेय बेचन शर्मा 'उग्र'


(d) भारतेंदु हरिश्चंद्र

Q.16. 'सांख्यदर्शन' के आधार पर 'रस निष्पत्ति' की व्याख्या किसने की?


(a) भट्टनायक


(b) अभिनगुप्त


(c) शंकुक


(d) भट्टलोल्लट

Q.17. 'हम हारी कै कै हहा, पाइन पारयौ प्यौरु। लेहु कहा उजहूँ किये, तेह तरेरयौ त्यौरू (बिहारी)।' इस दोहे में कौन सा रस है?


(a) संयोग श्रृंगार


(b) वीर रस


(c) विप्रलम्भ श्रृंगार


(d) हस्य रस

Q.18. हिमाद्रि तुंग शृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती स्वयं प्रभा समुज्ज्वला स्वतंत्रता पुकारती अमर्त्य वीर पुत्र हो, दृढ़-प्रतिज्ञ सोच लो, प्रशस्त पुण्य पंथ है, बढ़े चलो, बढ़े चलो ! में कौन सा छंद है?


(a) रोला


(b) कुण्डलिया


(c) दिगपाल


(d) छप्पय

Q.19. 'रामकथा सुन्दर करतारी, संसय विहग उड़ावन हारी' इस पंक्ति में कौन सा छन्द हैं?


(a) दोहा


(b) चौपाई


(c) सोरठा


(d) रोला

Q.20.पलनि पीक अंजन अधर, धरे महावर भाल। आज मिले सु भली करी, भले बने ही लाल। ' इन काव्य- पंक्तियों में अलंकार है-


(a) परिसंख्या


(b) असंगति


(c) प्रतीप


(d) विभावना

Q.21. 'मुख है अंबुज सो सही, मीठी बात बिसेखी' में अलंकार है:


(a) प्रतीप


(b) असंगति


(c) विभावना


(d) व्यतिरेक

Q.22. दिये गये वाक्य के लिए पक्ष के भेद का सबसे अच्छा विकल्प है। अब भूख बढ़ती ही जा रही है।


(a) आरंभद्योतक


(b) प्रगतिद्योतक


(c) सातप्यबोधक


(d) पूर्णताद्योतक

                                                                                                                                                       Q.23. 'हा! हा!! इन्हें रोकन को टोक न लगावो तुम।' इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?


(a) अनुप्रास


(b) उपमा


(c) वीप्सा


(d) पुनरुक्तिवदाभास

Q.24. 'हिन्दुस्तान की एकता के लिये हिन्दी भाषा जितना काम देगी, उससे बहुत अधिक काम देवनागरी लिपि दे सकती है।' किन महापुरुष के मत हैं?


(a) जेम्स प्रिन्सेप


(b) जॉन एफ. फ्लीट


(c) जॉन मार्शल


(d) आचार्य विनोबा भावे

Q.25. छत्तीसगढ़ी बोली किस प्रदेश में बाली जाती है?


(a) दिल्ली


(b) बिहार


(c) मध्य प्रदेश


(d) हरियाणा

Q.26. भारत में बोलने वालों के आधार पर भारोपीय परिवार का प्रतिशत क्या है?


(a) 25%


(b) 73%


(c) 1.3%


(d) 0.70%

Q.27. स्वाधीनता संघर्ष के दौरान राष्ट्रभाषा के रूप में हिन्दी के प्रचार-प्रसार में इनमें से किस की सक्रिय भूमिका रही है?


(a) जवाहरलाल नेहरु


(b) इन्दिरा गाँधी


(c) अम्बेडकर


(d) स्वामी दयानंद सरस्वती

Q.28. आधुनिक भाषा-विज्ञान का जनक कौन है-


(a) ब्लूमफील्ड


(b) सोस्यूर


(c) जेस्पर्सन


(d) ग्लीसन

Q.29. किस बोली में 'न्द' और 'न्ध' के स्थान पर 'न्न' और 'न्ह' हो जाता है?


(a) अवधी


(b) खड़ी बोली


(c) ब्रज


(d)भोजपुरी

Q.30. अनुनासिक व्यंजन कौन-से होते है?


(a) वर्ग के प्रथमाक्षर


(b) वर्ग का तृतीयाक्षर


(c) वर्ग का चौथा व्यंजन


(d) वर्ग का पंचमाक्षर

Q.31. निम्न में से कौन सा अंतस्थ व्यंजन है?


(a) स


(b) प


(c) त


(d) य

Q.32. निम्न में से कौन सी ध्वनि सघोष ध्वनि है?


(a) ह


(b) श


(c) ष


(d) स

Q.33.  दिए गए वाक्य के अनुसार विशेषण के भेद का सही विकल्प हो। हमारे विद्यालय में (दो सौ विद्यार्थी) पढ़ते हैं।


(a) सार्वनामिक विशेषण


(b) व्यक्तिवाचक विशेषण


(c) संख्यावाचक विशेषण


(d) गुणवाचक विशेषण

Q.34. क्रिया के मूल को कहते हैं?


(a) धातु


(b) पद


(c) कारक


(d) समास

Q.35. संज्ञा पदबन्ध बतलाने वाला वाक्य कौन-सा है-


(a) चाँद से भी प्यारा मुखड़ा


(b) घर से होकर जाऊँगा


(c) देव का मारा वह


(d) रात को पहरा देने वाला

Q.36. निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन- सा है?


(a) मैं कल नही जाऊँगा


(b) ये फूल सुन्दर है


(c) लड़का रोते-रोते घर पहुँचा


(d) आज शाम को मत आना

Q.37. कौन सा शब्द विशेषण है?


(a) सोना


(b) गरज


(c) चचेरा


(d) रक्त

Q.38. 'कविता का मर्म' में कौन सी विभक्ति है?


(a) षष्ठी


(b) तृतीया


(c) प्रथमा


(d) सप्तमी

Q.39. निम्नांकित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?


(a) सुबह


(b) दोपहर


(c) सांझ


(d) दिन

Q.40. निम्नलिखित शब्दों में से एक स्त्रीलिंग है :


(a) डोर


(b) धागा


(c) रस्सा


(d) सूत

Q.41. नीचे दिए गए शब्दों का सही संधि वाला विकल्प पहचानिए ?


तत् + टीका


(a) ततटीका


(b) तततिका


(c) तट्टीका


(d) तटीका

Q.42. नीचे दिए गए शब्द का सही संधि-विच्छेद वाला विकल्प पहचानिए?


योगीश्वर


(a) योगीश + वर


(b) योगी + ईश्वर


(c) योगी + श्वर


(d) योग + ईश्वर

Q.43. 'अन्वीक्षा' का सन्धि-विच्छेद है


(a) अन + वीक्षा


(b) अनु + ईक्षा


(c) अन् + वीक्षा


(d) अन्व + ईक्षा

Q.44. निम्न में से कौन-सा 'बहुव्रीहि समास' का उदाहरण नहीं है?


(a) चन्द्रशेखरः


(b) चन्द्रकान्तिः


(c) चक्रपाणिः


(d) राजपुरुषः

Q.45. किस शब्द में द्विगु समास नहीं है?


(a) चौराहा


(b) चतुरानन


(c) त्रिभुज


(d) सप्ताह

Q.46. 'पर्णकुटी' शब्द का समास है-


(a) तत्पुरुष


(b) कर्मधारय


(c) द्वन्द्व


(d) बहुव्रीहि

Q.47. श्रवणीय शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?


(a) णीय


(b) अनीय


(c) य


(d) नीय

Q.48. किस शब्द में 'तद्धित' प्रत्यय का योग है-


(a) सुनहरा


(b) लड़ाई


(c) पाठक


(d) दर्शनीय

Q.49. किस शब्द में 'वि' उपसर्ग नहीं है?


(a) विद्या


(b) विकट


(c) विदग्ध


(d) विषम

Q.50. निम्न में तद्भव शब्द हैः


(a) दुर्लभ


(b) धान्य


(c) दूध


(d) धैर्य

Q.51. 'अंग्रेज' किस भाषा का शब्द है?


(a) अंग्रेजी


(b)पुर्तगाली


(c) फ्रेंच


(d) डच

Q.52.  दिए गए शब्द का एकार्थी शब्द है। जीवन का बीता हुआ भाग


(a) अवस्था


(b) आशंका


(c) आयु


(d) अर्पण

Q.53. गंगा का एक नाम है –


(a) हंससुता


(b) विष्णुपदी


(c) सुरसर


(d) धेनुमती

Q.54.  'अभ्र' का पर्यायवाची है-


(a) रत्नाकर


(b) आकाश


(c) बादल


(d) पवन

Q.55. 'द्विज' शब्द का अर्थ है -


(a) ब्राह्मण


(b) दाँत


(c) पक्षी


(d) इनमें से सभी

Q.56. 'आधार' का विलोम शब्द हैः


(a) आधेय


(b) प्रसार 


(c) पाथेय


(d) विधेय

Q.57.गणतन्त्र का विलोम है 


(a) प्रजातंत्र


(b) हृदयतंत्र


(c) यन्त्रतंत्र


(d) राजतंत्र

Q.58. निम्न विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो दिए गए वाक्य के सही वाक्य भेद का विकल्प हो।



वह संतुष्ट थे इसीलिए उसने कभी शिकायत नहीं की।


(a) सरल वाक्य


(b) संदेहवाचक वाक्य


(c) संयुक्त वाक्य


(d) मिश्र वाक्य

Q.59.  दिए गए वाक्य के अनुसार वाक्य भेद का सही विकल्प हो। मैंने आज घर की सफाई नहीं की।


(a) संकेतवाचक वाक्य


(b) निषेधवाचक वाक्य


(c) संदेहवाचक वाक्य


(d) विधानवाचक वाक्य

Q.60. अशुद्ध शब्द नहीं है-


(a) याज्ञवलक्य


(b) पुनरपि


(c) मंत्रीपरिषद


(d) ज्योत्सना

Q.61. निम्नलिखित वाक्य में कोष्ठक में दिए गए उपवाक्य का नाम बताइए। वही इनाम पाएगा (जो अच्छा कार्य करेगा।)


(a) रीतिवाचक उपवाक्य


(b) क्रियाविशेषण उपवाक्य


(c) संज्ञा उपवाक्य


(d) विशेषण उपवाक्य

Q.62. 'मरम वचन जब सीता बोला'- पंक्ति का प्रयोग हुआ है


(a) कर्मवाच्य


(b) कर्तृवाच्य


(c) गलत वाक्य


(d) भाववाच्य

Q.63. 'जो समझने योग्य न हो' वाक्यांश के लिए एक शब्द हैः


(a) उद्दाम


(b) अबूझ


(c) हेय


(d) लोच

Q.64. देवताओं का उपवन-


(a) नन्दन कानन


(b) अशोकवाटिका


(c) स्वर्ग


(d) कोई नहीं

Q.65. 'हाथ कंगन को आरसी क्या'- इस लोकोक्ति का अर्थ है-


(a) अहंकार की बातें करना


(b) शक्तिमान् की विजय


(c) प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण क्या                                                                                                               (d) सिद्धांतहीन मनुष्य

Q.66. 'मरने के लिए तैयार हो जाना'- अर्थ देने वाला मुहावरा है-


(a) सिर पर खून सवार होना


(b) सिर पर भूत सवार होना


(c)सिर पर कफन बाँध लेना


(d)आँखों में खून उत्तर आना

Q.67. रंग उड़ना


(a) घबरा जाना


(b)रंग फीका होना


(c) गुलाल बिखेरना


(d) रंग में डूबना

Q.68. 'रसापकर्षका दोषाः' उक्ति किस आचार्य की है?


(a) वामन


(b) मम्मट


(c) विश्वनाथ


(d) भरत

Q.69. रास पंचाध्यायी में किस छंद का प्रयोग किया गया है?


(a) दोहा


(b) सवैया


(c) पद


(d) रोला

Q.70. 'तंत्रीनाद कवित्त रस सरस राग रति रंग, अनबूड़े बूड़े तिरे जे बूड़े सब अंग" इस दोहा में कौन-सा अलंकार है?


(a) उपमा


(b) दृष्टान्त


(c) विरोधाभास


(d) रूपक

Q.71. 'तरनि-तनूजा-नीर सोहत स्याम-शरीर सम' में अलंकार है


(a) परिसंख्या


(b)असंगति


(b) व्यतिरेक


(d) प्रतीप

Q.72. 'मोम-सा तन घुल चुका अब दीप-सा मन जल चुका है।' उपर्युक्त पंक्तियों में अलंकार है:


(a) रूपक


(c) दृष्टान्त


(b)पूर्णोपमा


(d) उपमा

Q.73. 'विशाल भारत' पत्र कहाँ से प्रकाशित हुआ था?


(a) दिल्ली


(c) कलकत्ता


(b) जबलपुर


(d) इलाहाबाद

Q.74. जगदीश गुप्त को 1997 में किस सम्मान से विभूषित किया गया?


(a) भारत-भारती सम्मान से


(b) ज्ञानपीठ सम्मान से


(c) सरस्वती सम्मान से


(d) व्यास सम्मान से

Q.75. रामदशरथ मिश्र को उनकी किस कृति पर, वर्ष 2015 के लिए, 'हिन्दी साहित्य अकादमी' पुरस्कार दिया गया?


(a) 'कितने बजे हैं'


(b) 'आग की हँसी'


(c) 'बबूल और कैक्टस'


(d) 'बिना दरवाजे का मकान'

Q.76. इंग्लैण्ड से प्रकाशित होने वाले पत्र का नाम हैः


(a) हिंदोस्थान


(b) भारतमित्र


(c) सदादर्श


(d) देशहितैषी

Q.77. 'गिरजे का घंटा' - इनकी पहली कविता मानी जाती है-


(a) जयशंकर प्रसाद


(b) सुमित्रानंदन पंत


(c) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'


(d) राम कुमार वर्मा

Q.78. 'नींद के बादल' काव्य संग्रह के लेखक कौन हैं?


(a) नागार्जुन


(b) अज्ञेय


(c) भवानीप्रसाद मिश्र


(d) केदारनाथ अग्रवाल

Q.79. 'रेल का विकट खेल' नाटक के रचनाकार हैं –


(a) भारतेन्दु


(b) प्रताप नारायण मिश्र


(c) बालकृष्ण भट्ट


(d) प्रेमघन

Q.80. 'छाया मत छूना मन'- इस उपन्यास के लेखक हैं-


(a) हरि सुमन बिष्ट


(b) हिमांशु जोशी


(c) शैलेश मटियानी


(d) सुभाष जोशी

Q.81.दिए गए वाक्य में उपयुक्त विराम चिह्न का चयन कीजिए।


किधर चले


(a)!


(b) :-


(c) ?


(d);

Q.82. निम्नलिखित वाक्यों में एक में सकर्मक क्रिया है-



(a) रेलगाड़ी चली।


(b) लड़का सोता है।


(c) चिड़िया उड़ती है।


(d) विद्यार्थी लिखता है।

Q.83. 'Implicate (इंप्लीकेट)' शब्द का हिंदी पर्याय कौन- सा है?


(a) कार्यान्वित करना


(b) पदत्याग


(c) समायोजन


(d) फंसाना


PLEASE
LIKE AND SHARE
THANK YOU
 

Post a Comment

0 Comments