UPSI HINDI PRACTICE SET -2

 

 UPSI Syllabus                                                                                                                                        
General Hindi

  • व्याकरण (Grammar)
  • शब्द ज्ञान (Vocabulary)
  • समास (Compound Words)
  • विलोम एवं पर्यायवाची शब्द (Antonyms & Synonyms)
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Idioms & Phrases)




UPSI PRACTICE HINDI SET                                                                                                                                                
Q.1. दिए गए वाक्य में उपयुक्त विराम चिह्न का चयन कीजिए।                                                             एक दुबला पतला व्यक्ति द्वार पर खड़ा है।

(a);


(b) -


(c) ()


(d) :-

Q.2. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो विराम चिह्न युक्त वाक्य का सही विकल्प हो।


(a) अध्यापक चिल्लाते हुए निकल जाओ कक्षा से अभी।


(b) अध्यापक (चिल्लाते हुए) "निकल जाओ कक्षा से अभी"


(c) अध्यापक - चिल्लाते हुए निकल जाओ कक्षा से अभी


(d) अध्यापक चिल्लाते हुए - निकल जाओ कक्षा से अभी

Q.3. 'पापी मनुज भी आज मुख से, राम नाम निकालते'-इस काव्य-पंक्ति में अलंकार है


(a) विरोधाभास


(b) विभावना


(c) दृष्टान्त


(d) उदाहरण

Q.4. 'निंदक नियरे राखिए, आँगन कुटी छवाय। बिनु पानी साबुन बिना, निरमल करत सुभाय ॥ पंक्ति में प्रयुक्त अलंकार बताइए-


(a) विभावना


(b) विशेषोक्ति


(c) उपमा


(d) विरोधाभास

Q.5. जहाँ उपमेय और उपमान वाक्यों के अर्थ में भिन्नता होते हुए भी उनमें समानता की कल्पना की जाती है, वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?


(a) अर्थान्तरन्यास


(b) निदर्शना


(c) दृष्टांत


(d) प्रतिवस्तूपमा

Q.6. मूल रूप में लोकोक्ति शब्द का प्रयोग किस भाषा में मिलता है?


(a) संस्कृत


(b) उर्दू


(c) हिंदी


(d) फारसी

Q.7. निम्नलिखित में से कौन-सी लोकोक्ति लाक्षणिक अर्थ सहित सही है?


(a) जो बोले सो घी को जाए- महाकृपण


(b) टके का सब खेल है-पैसा सब कुछ करता है


(c) जर का ज़ोर पूरा है और सब अधूरा है- स्वाभिमान


(d) जी जाए, घी न जाए- दान देने वाला

Q.8. इनमें अपयश कारक है-


(a) ईद का चाँद


(b) चौदहवीं का चाँद


(c) अमावस का चाँद


(d) चौथ का चाँद

Q.9. 'प्रभु जी तुम चंदन हम पानी' पंक्ति किस कवि की है?


(a) कबीरदास


(b) हरिदास निरंजनी


(c) रैदास


(d) दादूदयाल

Q.10. मुल्लादाउद कृत 'लोरकहा' की भाषा इनमें से कौन-सी है?


(a) ब्रजभाषा


(b) अवधी


(c) अपभ्रंश


(d) राजस्थानी

Q.11. पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक कौन हैं?


(a) कृष्णदास


(b) रामानुजाचार्य


(c) वल्लभाचार्य


(d) सूरदास

Q.12. 'भावविलास' और 'रसविलास' कृति के लेखक हैं-


(a) भूषण


(b) मतिराम


(c) पद्माकर


(d) देव

Q.13. धर्मवीर भारती का नाटक, जिसमें महाभारत के कथानक को आधुनिक युग के अनुकूल प्रस्तुत किया गया है?


(a) स्कंदगुप्त


(b) लहरों का राजहंस


(c) आषाढ़ का एक दिन


(d) अंधायुग

Q.14. 'पंचपरमेश्वर' किस रचनाकार की प्रथम कहानी मानी जाती है?


(a) फणीश्वरनाथ रेणु


(b) मुंशी प्रेमचंद


(c) नंददुलारे वाजपेयी


(d) श्यामसुन्दरदास

Q.15.' ठिठुरता हुआ गणतंत्र' इस व्यंग्य संग्रह के व्यंग्यकार हैं


(a) मैथिलीशरण गुप्त


(b) भवानीप्रसाद मिश्र


(c) धर्मवीर भारती


(d) हरिशंकर परसाई

Q.16. सन् 2010 में साहित्य अकादमी पुरस्कार इनमें से किस रचनाकार को मिला है?


(a) गोविन्द मिश्र


(b) कैलाश वाजपेयी


(c) काशीनाथ सिंह


(d) उदय प्रकाश

Q.17. हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1835 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रूप में किसने स्थापित किया?


(a) द लार्ड मिंटो


(b) लार्ड मैकाले


(c) जान एडिम्स


(d) वारेन हेस्टिंग

Q.18. हिंदी की उप-भाषा कौन सी नहीं है?


(a) पूर्वी हिंदी


(b) पहाड़ी


(c) पश्चिमी हिंदी


(d) मालवी

Q.19. 'ब्रजबुलि' नाम से जानी जाती है-


(a) पंजाबी


(b) गुजराती


(c) मराठी


(d) पुरानी बांग्ला

Q.20. 'बघेली' का प्रमुख क्षेत्र कौन-सा है?


(a) मिर्जापुर


(b) देवरिया


(c)गोरखपुर


(d) शाहाबाद

Q.21. इनमें से किस भाषा की मुख्य बोली बिष्णुपुरिया है?


(a) उड़िया


(b) बांग्ला


(c) गुजराती


(d) असमी

Q.22. 'Farewell (फेयरवेल)' का हिंदी पर्याय कौन-सा है?


(a) विदाई


(b) सही किराया


(c) ठीक करना


(d) कार्यनीति

Q.23. 'ऋत' का विलोम क्या है?


(a) अनृत


(b) वक्र


(c) विकीर्ण


(d) अनैक्य

Q.24. 'भौतिक' का विलोम शब्द है-


(a) आध्यात्मिक


(b) सांस्कृतिक


(c) दार्शनिक


(d) राजनीतिक

Q.25. इनमें से कौन-सा शब्द 'संपर्क' का पर्यायवाची शब्द नहीं है?


(a) मिलन


(b) इश्क


(c) संयोग


(d) भेंट

Q.26. 'प्रयोजन' का समानार्थी शब्द नहीं है-


(a) लक्ष्य


(b) नियोजन


(c) हेतु


(d) उद्देश्य

Q.27. अंक में स्थान पाया हुआ' वाक्यांश के लिए एक शब्द क्या होगा?


(a) अकिंचन


(b) अंकुर


(c) अंकस्थ


(d) अंडज

Q.28. किसी संस्था के 25 वर्ष पूरे होने पर होने वाले उत्सव के लिए शब्द है-


(a) हीरक जयंती


(b) रजत जयंती


(c) शताब्दी


(d) स्वर्ण जयंती

Q.29. निम्नलिखित सन्धि-विच्छेद की सन्धि क्या होगी? 'जल + ओध'


(a) जलोध


(b) जलोढ़


(c) जलोद


(d) जलौध

Q.30. 'सख्यागमन' का सही सन्धि-विच्छेद है-


(a) सखी + आगमन


(b) सखि + आगमन


(c) सखी + गमन


(d) सख्या + गमन

Q.31. निम्न में से कौन कर्मधारय समास का उदाहरण है?


(a) सतसई


(b) चतुर्भुज


(c) राजगृह


(d) श्यामसुंदर

Q.32. 'त्र्यम्बक' शब्द में कौन सा समास है?


(a) कर्मधारय


(b) बहुव्रीहि


(c) द्वन्द्व


(d) तत्पुरुष

Q.33. 'राम ने कहा कि मैं पढूँगा' वाक्य में 'कि मैं पढूँगा' है-


(a) संज्ञा उपवाक्य


(b) विशेषण उपवाक्य


(c) क्रिया विशेषण


(d) इनमें से कोई नहीं

Q.34. इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


(a) मेरा यहाँ कोई काम नहीं है।


(b)तुम्हे हम अब नही समझा सकूँगी।


(c) उससे बोलकर मैं थक गया


(d) उसके बाद मेरा काम कर दीजिए

Q.35. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


(a) भारत में चंद्रयान-2 लॉन्च किए हैं।


(b) भारत में चंद्रयान-2 लॉन्च की है।


(c) भारत ने चंद्रयान-2 लॉन्च किए हैं।


(d) भारत ने चंद्रयान-2 लॉन्च किया है।

Q.36. 'क्रोध............. का ही एक ...........रूप है।' दिए गए विकल्पों में से सही का चयन का रिक्त स्थानों की पूर्ति करें।


(a) आत्मीयता, अन्य


(b) सात्विकता, उत्तम


(c) नाराजगी, सहज


(d) तामसिकता, घिनौना

Q.37. आचार्य भरत के रससूत्र के व्याख्याता शंकुक के सिद्धान्त का नाम हैः


(a) अनुमितिवाद


(b) अभिव्यक्तिवाद


(c) भोगवाद


(d) आरोपवाद

Q.38. निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा रस है? हे सारथे ! हे द्रोण क्या, देवेंद्र भी आकर अड़ें, है खेल क्षत्रिय बालकों का, व्यूह-भेदन कर लड़े। मैं सत्य कहता हूँ सखे ! सुकुमार मत जानो मुझे, यमराज से भी युद्ध में प्रस्तुत सदा मानो मुझे।


(a) वीर रस


(b) करुण रस


(c) श्रृंगार रस


(d) भयानक रस

Q.39. 'तुलसीदास सीदति निस दिन देखत तुम्हार निठुराई'-इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?


(a) श्रुत्यानुप्रास अलंकार


(b) अन्त्यानुप्रास अलंकार


(c) लाटानुप्रास अलंकार


(d) वृत्यानुप्रास अलंकार

Q.40. 'ये तेरा शिशु जग है उदास' में अलंकार है-


(a) यमक


(b) रूपक


(c) उपमा


(d)अन्योक्ति

Q.41. दी गई पंक्तियों में छंद बताइए। सुन सिय सत्य असीस हमारी। पूजहि मन कामना तुम्हारी ॥


(a) चौपाई


(b) दोहा


(c) सोरठा


(d) बरवै

Q.42. 'हथियार' में कौन-सी संज्ञा है ?


(a) व्यक्तिवाचक


(b) गुणवाचक


(c) जातिवाचक


(d) भाववाचक

Q.43. छत्तीसगढ़ी शब्द 'कोनो' सर्वनाम है-


(a) पुरुषवाचक


(b) सम्बन्धवाचक


(c) निश्चयवाचक


(d) अनिश्चयवाचक

Q.44. दिए गए विकल्पों में से 'उन्नति' शब्द क्या दर्शाता है?


(a) विशेष्य


(b) प्रतिविशेषण


(c) विशेषण


(d) क्रियाविशेषण

Q.45. 'शायद आज आप ज्यादा व्यस्त हैं।' - इस वाक्य में 'ज्यादा' किस प्रकार का विशेषण है?



(a) परिमाणवाचक विशेषण


(b) गुणवाचक विशेषण


(c) संख्यावाचक विशेषण


(d) सार्वनामिक विशेषण

Q.46.'एक प्रतिभासम्पन्न छात्र' का विशेषण है -


(a) कुशल


(b) चतुर


(c) अध्ययनशील


(d) मेधावी

Q.47. निम्नलिखित में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया है?


(a) राम दौड़ा


(b) मैं रुक गया


(c) उसने कार बेच दी


(d) खिलौना टूट गया

Q.48. उस विकल्प का चयन करें जो क्रिया के भेद वाला सही विकल्प है। दीपा ने गाय को चारा खिलाया।


(a) नामधातु


(b) प्रेरणार्थक


(c) द्विकर्मक क्रिया


(d) कृदंत

Q.49. 'काहे को परेशान हो रहे हो?' - इस वाक्य में किस प्रकार के क्रियाविशेषण का प्रयोग हुआ है?


(a) रीतिवाचक


(b) परिमाणवाचक


(c) कालवाचक


(d) स्थानवाचक

Q.50. निम्नलिखित में से क्या एक यौगिक क्रिया विशेषण है?


(a) प्रतिपल


(b) यहाँ तक


(c) कुछ न कुछ


(d) छटपट

Q.51. इनमें से कौन-सा शब्द 'पुल्लिंग' है?


(a) यशस्वी


(b) हथिनी


(c) अभिनेत्री


(d) आँख

Q.52. इनमें कौन-सा शब्द पुल्लिंग नहीं है?


(a) भीड़


(b) समूह


(c) दल


(d) झुंड

Q.53.दिय गये वाक्य का सही काल निर्धारण करें।


'वह सो रहा था'


(a) इनमें से कोई नहीं


(b) पूर्ण वर्तमानकाल


(c) अपूर्ण भूतकाल


(d) सम्भाव्य भविष्यत काल

Q.54. "जिलाधिकारी ने सबको उपस्थित रहने का निर्देश दिया है" में कौन-सा वाच्य है?


(a) कर्म वाच्य


(b) कर्तृ वाच्य


(c) कर्म एवं कर्तृ वाच्य


(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.55. "मजदूर को मजदूरी दीजिए।" - इस वाक्य में कौन-सा कारक है?


(a) कर्म कारक


(b) संबंध कारक


(c) संबोधन कारक


(d) अधिकरण कारक

Q.56. "किंचित" तत्सम शब्द का तद्भव शब्द बताइए।


(a) परन्तु


(b) लेकिन


(c) कुछ


(d) थोड़ा

Q.57. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?


(a) हिरन


(b) बच्चा


(c) भालू


(d) पाषाण

Q.58. किस शब्द में 'उपसर्ग' नहीं है?


(a) अपवाद


(b) ओढ़ना


(c) प्रभाव


(d) पराजय

Q.59. 'बहाव' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है?


(a)बह


(b) हाव


(c)आव


(d)आवा

Q.60. इनमें से कौन-सा कवि 'फूल बाबू' के नाम से भी जाना जाता है?


(a) सुमित्रानंदन पन्त


(b) केदारनाथ अग्रवाल


(c) केदारनाथ सिंह


(d) राजकमल चौधरी

Q.61. 'रेहन पर रग्घू' किस लेखक का उपन्यास है?


(a) मैत्रेयी पुष्पा


(b) काशीनाथ सिंह


(c) गोविन्द मिश्र


(d) दूधनाथ सिंह

Q.62. 'पुरस्कार' कहानी के लेखक कौन हैं?


(a) प्रेमचंद


(b) सुदर्शन


(c) जयशंकर प्रसाद


(d) जैनेन्द्र

Q.63.निम्न में से कौन जीवनी है?


(a)अतीत के चलचित्र


(b)आवारा मसीहा


(c)चिन्तामणि


(d) नीड़ का निर्माण फिर

Q.64. इनमें से किसका उच्चारण-स्थान 'कंठ' है?


(a) त


(b) प


(c) ग


(d) च

Q.65. अन्तःस्थ और ऊष्म वर्ण कितने हैं?


(a) 6


(b) 8


(c) 9


(d) 7

Q.66. 'अं' व्याकरण के अनुसार-


(a) अनुस्वार है


(b) व्यंजन है


(c) संयुक्त स्वर है


(d) संयुक्ताक्षर है

Q.67. 'कुमारसंभवं' के रचयिता कौन हैं?


(a) सूरदास


(b) कालिदास


(c) कबीर


(d) तुलसीदास

Q.68. भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुनः संरचना की गई थी-


(a) 1952 ई. में


(b) 1953 ई. में


(c) 1954 ई. में


(d) 1956 ई. में

Q.69. हिंदी की उप-भाषाओं की संख्या है :


(a) 06


(b) 07


(c) 05


(d) 04

Q.70. उसने एक मुकदमा दायर किया। अंग्रेजी में अनुवाद होगा:


(a) He made a cases in the court.


(b) He filed a suit.


(c) He filed a cases against him.


(d) He filed a giut with him.


please

like and share

Thank you


Post a Comment

0 Comments