यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी, 2025 से भरे जाएंगे। एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म 15 मार्च, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। यह जानकारी परीक्षा का आयोजन करने वाली बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से जारी की गई है। ऐसे में, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि, वे अपन डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें, जिससे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद , वे आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। कैंडिडेट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
UP B.Ed JEE 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन
HINDI PRECTICE SET -1
Q.1. वर्तनी सही हैं?
(a)प्रतिग्या
(b) उत्कर्ष
(c)महात्मय
(d) सहश्त्र
Q.2. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है -
(a) पूज्यनीय
(b) तत्कालिक
(c)प्रामाणिक
(d) पैत्रिक
Q.3. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(a) उरिन
(b) उरिण
(c) उऋन
(d) उऋण
Q.4. 'गाय' कौन सी संज्ञा है?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) जातिवाचक
(c) भाववाचक
(d)द्रव्यवाचक
Q.5. भावचाचक संज्ञा शब्द है-
(a) बंधुत्व
(b) पुरुष
(c) क्षत्रिय
(d) प्रभु
Q.6.' जलीय' का विशेष्य रूप है
(a) जलमय
(b) जलमग्न
(c) जल
(d) जलिय
Q.7. पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए।
(a) नायिका
(b) लेखिका
(c) वधू
(d) धावक
Q.8. इनमें से कौन पुल्लिंग नहीं है?
(a) बचपन
(b) वायु
(c) समुद्र
(d) कम्बल
Q.9. कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(a) आज्ञा
(b) मार्ग
(c) परिमाण
(d) गृह
Q.10. इनमें स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा है?
(a) संदेश
(b) खत
(c) चिट्ठी
(d) पत्र
Q.11. 'मिठाई' शब्द किस शब्द का एकवचन है?
(a) मीठे
(b) मिठइयाँ
(c) मिठाई
(d) मिठाइयाँ
Q.12. 'पंखा' का बहुवचन क्या होगा?
(a) पँखे
(b) पँखें
(c) पंख
(d) पंखे
Q.13. 'पंक्ति' शब्द का वचन बदल कर लिखिए।
(a) पंक्तिओं
(b) पंक्तियाँ
(c) पंक्तियों
(d) पंक्तीयाँ
Q.14. 'से', के द्वारा' किस कारक का परसर्ग है?
(a) अपादान
(b) करण
(c) सम्प्रदान
(d)अधिकरण
Q.15. 'अलमारी' किस भाषा का शब्द है?
(a) अरबी
(b) फ्रेंच
(c) पुर्तगाली
(d) फारसी
Q.16. तत्सम शब्द हैः
(a) आँसू
(b) असीस
(c) आँख
(d) अक्षर
Q.17. अन्ध का तद्भव क्या होगा?
(a) अन्धा
(b) ओत्र
(c) अध
(d) आम्र
Q.18. कौन सा तत्सम शब्द है?
(a) स्थायी
(b) केतकी
(c) केवड़ा
(d) करेला
Q.19. 'उन्नीस' शब्द में उपसर्ग है-
(a) उत्
(b) उत
(c) उन
(d) उन्
Q.20.एक में उपसर्ग का योग है-
(a) अजगर
(b) अषाढ़
(c) अपनापन
(d) अथाह
Q.21. 'संबंधित' शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) सं
(b) इत
(c) धित
(d) बंधित
Q.22. 'अल्पायु' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) यु
(b) आयु
(c) वायु
(d) अल्प
Q.23. 'भक्षण' में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) क्षण
(b) आन
(c) अन
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.24. 'स्वर्ग' का विलोम हैः
(a) बैकुंठ
(b) देवलोक
(c) नरक
(d) परमधाम
Q.25. 'वंद्य' का विलोम शब्द क्या है?
(a) दंड्य
(b) वंदनीय
(c) निंद्य
(d) मंद्य
Q.26. सजल का विलोम बताइये?
(a) अजल
(b) निर्जल
(c) जल
(d) अतिजल
Q.27. यायावर का विलोम होगा?
(a) दिवा
(b) रात्रि
(c) स्थिर
(d) चंचल
Q.28. 'अनी' शब्द का सही पर्यायवाची बताइए।
(a) स्वादिष्ट
(b) शफरी
(c) सेना
(d) सेतु
Q.29. 'धन' का मतलब क्या होता है?
(a) अंक
(b) अर्थ
(c) स्वार्थ
(d) कोष
Q.30.' कलश' का पर्याय है –
(a) जल
(b) कुम्भ
(c) पात्र
(d) उपस्कर
Q.31. 'सुन्दर' शब्द का पर्यायवाची है-
(a) केशी
(b) चारु
(c) अम्बुद
(d) पुष्कर
Q.32. "वसुधा" शब्द का अर्थ बताइए।
(a) सुधा
(b) प्रकृति
(c) चन्द्रमा
(d) धरती
Q.33. 'जहाँ जाना संभव न हो'-
(a) अगम
(b) सुगम्य
(c) आयत्र
(d) अजय
Q.34. 'जो क्षमा करने योग्य नहीं है'
(a) अदम्य
(b) निर्गुण
(c) अक्षम्य
(d) सक्षम
Q.35. 'यद्यपि' का सन्धि विच्छेद है-
(a) यदि + अपि
(b) यद्य + पि
(c) यद् + अपि
(d) य + अपि
Q.36. 'नैतत्' में संधि-विच्छेद होगा-
(a) न + ऐतत्
(b) ना + एतत्
(c) न + एतत
(d) ना + इतत्
Q.37. 'नमस्कार' में कौन सन्धि है?
(a) वद्धि
(b) गुण
(c) व्यंजन
(d) विसर्ग
Q.38. 'आजन्म' शब्द में समास है
(a) अव्ययीभाव
(b) द्वंद्व
(c) तत्पुरुष
(d) बहुव्रीहि
Q.39. तत्पुरुष समास का उदाहरण हैः-
(a) आजीवन
(b) राष्ट्रपति
(c) सादर
(d) निशाचर
Q.40. 'बीचोबीच' में कौन समास है?
(a) कर्मधारय
(b) द्विगु
(c) अव्ययीभाव
(d) तत्पुरुष
Q.41. 'प्रातः सूर्य उदित हुआ और पक्षी चहचहाने लगे।'
(a) मिश्र वाक्य
(b) प्रश्नवाचक वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) सरल वाक्य
Q.42. दिए गए वाक्य की वृत्ति ज्ञात कीजिए। एक गिलास पानी देना।
(a) आज्ञार्थक
(b) निश्चियार्थक
(c) बाध्यता सूचक
(d) संकेतार्थक
Q.43.रौद्र रस का स्थायीभाव क्या होता है ?
(a) भय
(b) रति
(c) क्रोध
(d) शोक
Q.44. "साधारण धर्म" क्या है? "मखमल के झूले पड़े, हाथी-सा टीला"
(a) इसमें साधारण धर्म लुप्त है
(b) टीला
(c) सा
(d) हाथी
Q.45. 'नया दाना नया पानी'- इस लोकोक्ति का अर्थ क्या है?
(a) नई नौकरी
(b) नई शादी
(c) गलत ढंग से कमाई
(d) नई उपज
Q.46. ताबड़तोड़ - मुहावरे का अर्थ क्या है?
(a)रौब दिखाना
(b) तोड़-फोड़
(c) अस्तव्यस्त
(d) लगातार
Q.47. "आग उगलना" है-
(a) लोकोक्ति
(b) क्रिया
(c) मुहावरा
(d) विशेषण
Q.48. 'ले चला साथ मैं तुझे कनक ज्यों भिक्षुक लेकर स्वर्ण झनक' में अलंकार बताइये ?
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) उत्प्रेक्षा
(d) श्लेष
Q.49.इनमें से सोलह मात्राओं वाला छंद कौन-सा है?
(a) चौपाई
(b) घनाक्षरी
(c) दोहा
(d) रोला
Q.50. 'शुद्ध वाक्य' कौन सा है?
(a) आज रविवार का दिन है।
(b) वह अनेकों लोगों से मिल कर आ रहा है।
(c) अपनी स्वेच्छा से जाना है तो जाइये।
(d) चार आदमियों ने हरिद्वार की यात्रा की।

0 Comments