रंग बदलते ट्रंप! पहले कहा- भारत में बिजनेस करना बहुत मुश्किल, अब लगा दी बड़ी डील्स पर मुहर

 

India US trade deal : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप काफी सख्त नजर आ रहे थे. भारत पर भी तगड़ा टैक्स लगाने की बात कह रहे थे. कह रहे थे कि भारत में बिजनेस करना कठिन है. लेकिन मुलाकात के बाद उनके सुर बदल गए.


हाइलाइट्स
  • ट्रंप ने भारत के साथ कई बड़ी बिजनेस डील की बात कही.
  • भारत-अमेरिका ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने पर सहमति जताई.
  • अमेरिका भारत को F-35 लड़ाकू विमान और ऊर्जा आपूर्ति बढ़ाएगा
  • India US trade deal : अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले ही महीने में ग्लोबल ट्रेड सिस्टम में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. इसी बीच, 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की अपनी 36 घंटे की यात्रा समाप्त की. ट्रंप वैसे तो बिजनेस में टैरिफ (आयात शुल्क) के बड़े समर्थक हैं, मगर जब बात भारत की आई तो वे कुछ अलग ही तरह से पेश आए. महज कुछ घंटों के भीतर ही भारत को “कारोबार के लिए बहुत कठिन देश” कहने वाले ट्रंप ने “भारत के साथ कई बड़ी बिजनेस डील” की बात कह दी.

    मनीकंट्रोल के अनुसार, नरेंद्र मोदी के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापार पर चर्चा के लिए सहमति दी है. उन्होंने अमेरिकी तेल, गैस और लड़ाकू विमानों की खरीद बढ़ाने की इच्छा भी जताई है. लेकिन इससे कुछ ही घंटे पहले, ट्रंप ने भारत पर “बहतु अधिक टैरिफ लगाने” का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, “हमारे सहयोगी कई बार हमारे दुश्मनों से भी ज्यादा कठिन साबित होते हैं. भारत बहुत ऊंचे टैरिफ लगाता है.”

    ट्रंप ने “रेसिप्रोकल टैरिफ” (पारस्परिक शुल्क) की घोषणा करते हुए कहा कि अब अमेरिका भी उतना ही टैरिफ वसूलेगा, जितना दूसरे देश उस पर लगाते हैं. उन्होंने कहा, “अब से हम वही शुल्क लेंगे जो अन्य देश हम पर लगाते हैं – न ज्यादा, न कम.” हालांकि, यह शुल्क तुरंत प्रभावी नहीं होगा, जिससे अन्य देशों को अमेरिका के साथ नए व्यापार समझौते करने का समय मिलेगा.

Post a Comment

0 Comments