B.ED PRACTICE SET -4

 The Uttar Pradesh Bachelor of Education Joint Entrance Examination (UP BEd JEE) 2025 is a state-level entrance exam for admission to BEd courses in Uttar PradeshThe exam is conducted by Bundelkhand University, Jhansi. 








The UP B. Ed exam question paper will also contain the ideas and topics that will be needed to write the UP B. Ed JEE 2025 syllabus. Finally, candidates are encouraged to go over the curriculum before engaging in any form of preparation for their examinations. Below is the syllabus for the UP B. Ed exam for both papers: 

 


Subject

Topic

General Knowledge

Current Affairs       Polity       Social Issues Questions       History        Geography      

 General Science        Other Miscellaneous Questions

Subject Ability

Candidates can choose one subject related to their educational background (Arts/Commerce/Science/Agriculture)

Language Reading

One Word Substitution       Phrases       Fill in the Blanks       Error Corrections       

Comprehension       Spelling Error       Antonyms       Idioms       Synonyms

General Aptitude Test

Analogies        Number System        HCF & LCM       Coding & Decoding        Calendar        Figures       Logical Deduction       Blood Relation        Numbers        Puzzle        Simplification       Reasoning                                            

UP B.Ed JEE 2025 Preparation Tips

 

The UP B. Ed JEE 2025 is considered a highly competitive examination with an approximate enrollment of 4.3 lakh students every year turn up to write the exam. However, candidates must think carefully and stand out from such a densely competitive field to achieve success. Here are some essential preparation tips for UP B. Ed JEE 2025:

  • Know the Syllabus and Exam Pattern: To make UP B. Ed JEE 2025 exam preparation fruitful, it is essential to know the syllabus and exam pattern of UP B. Ed JEE 2025. It assists the students in becoming acquainted with the components of the exam, course subjects and topics to be covered, the marking system, and the duration of the test. One needs to look at the syllabus that has been outlined as well as the exam structure to better plan for the preparation period.

  • Refer to Best Books: Opting for the right resource and books is crucial and should not be underrated. Browse through the available books and determine their suitability by looking at whether all the important concepts are covered in simple language. This entails that the books are well-stocked with enough sample test papers and previous year's question papers for practice purposes.

  • Practice Previous Year Question Papers: As mentioned before, a significant feature of preparing for the UP B. Ed JEE is the attempt to solve previous years’ question papers. First, it gives candidates insights into the structure of the exam, second, it is useful to know critical areas of coverage, and third, it allows experimenting with time management. Invest more time in solving the papers of the previous year to improve the exam-solving skills you possess.

  • Keep Practicing Regularly: If there is one thing that one should remember about competitive exams, it is consistent practice. Schedule a daily study period to go through the concepts, solve the problems from the text, and work through sample tests over again. By practising, you become confident and prepared for the exams, this comes in handy on the actual examination day




  • UP B.ED PRACTICE SET-3

  • Q.1. भाषा की मूल इकाई-


    (a) अक्षर


    (b) संकेत


    (c) ध्वनि


    (d) वर्णमाला

    Q.2. कौन स्वर नहीं है?


    (a) अ


    (b) ए


    (c) उ


    (d) ब

    Q.3.विसर्ग (:) का उच्चरण स्थान है-


    (a) कण्ठ्य


    (b) तालब्य


    (c) ओष्ठ्य


    (d) अनुनासिक

    Q.4. राम अयोध्या के राजा थे। में कौन चिह्न प्रयुक्त है?


    (a) अल्पविराम


    (b) हंसपद


    (c) पूर्णविराम


    (d) रेखिका

    Q.5. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द चुनिए-


    (a) क्रिपाण


    (b) क्रपाण


    (c) कृपाण


    (d) कृपाड़

    Q.6. शुद्ध शब्द चुनिए


    (a) घनिष्ट


    (b) घनीष्ट


    (c) घनिष्ठ


    (d) घनीष्ठ

    Q.7.  एक की वर्तनी शुद्ध है -


    (a) आभ्यान्तरिक


    (b) निरोग


    (c) अत्याधिक


    (d) निरपराधिनी

    Q.8. सही वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है?


    (a) रूपरेखा


    (b) रूप्रेका


    (c) रुपरेका


    (d) रुपरेखा

    Q.9. वचन किसके लिए प्रयोग किये जाते हैं?


    (a) संज्ञा


    (b) सर्वनाम


    (c) विशेषण


    (d) अलंकार

    Q.10. 'दुकान' की भाववाचक संज्ञा है-


    (a) दुकानदार


    (b) दुकानदारिन


    (c) दुकानदारी


    (d) दुकानवाला

    Q.11. संकेतवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?


    (a) प्रश्नवाचक सर्वनाम को


    (b) संबंधवाचक सर्वनाम को


    (c) निश्चयवाचक सर्वनाम को


    (d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम को

    Q.12. 'संस्कृति' का विशेषण कौन-सा है?


    (a) सांस्कृति


    (b) संस्कृत


    (c) सांस्कृतिक


    (d) संस्कृतिक

    Q.13.' भौम' का विशेष्य रूप है -


    (a) भौमिक


    (b) भूमित्व


    (c) भूमि


    (d) भूमिक

    Q.14. निम्नलिखित में से अव्यय है-


    (a)प्राचीन


    (b)मोटा


    (c)गरीब


    (d)और

    Q.15. निम्नलिखित शब्दों में कौन स्त्रीलिंग नहीं है?


    (a) रोटी


    (b) पानी


    (c) पूड़ी


    (d) नदी

    Q.16. कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?


    (a) इच्छा


    (b) राष्ट्र


    (c) रक्षा


    (d) योग्यता

    Q.17. लिंग की दृष्टि से 'दही' क्या है?


    (a) स्त्रीलिंग


    (b) पुल्लिंग


    (c) नपुंसक लिंग


    (d) उभय लिंग

    Q.18. 'वीर' शब्द का स्त्रीलिंग क्या है?


    (a) कर्जी


    (b) सम्राज्ञी


    (c) बलवती


    (d) वीरांगना

    Q.19. 'कहानी' शब्द का बहुवचन क्या है?


    (a) कहानीयाँ


    (b) कहानियाँ


    (c) कहानी


    (d) कहानियों

    Q.20. कौन-सा शब्द बहुवचन है?


    (a) गौ


    (b) गुरुजन


    (c) लेखक


    (d) अनुज

    Q.21. 'राम गया।' इस वाक्य में कौन-सा काल है?


    (a) सामान्य भूत काल


    (b) पूर्ण भूत काल


    (c) आसन्नभूत काल


    (d) अपूर्ण भूत

    Q.22. 'मैंने आम खा लिया है' वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानें।


    (a) अपूर्ण भूतकाल


    (b) हेतुहेतुमद् भूतकाल


    (c) आसन्न भूत


    (d) पूर्ण भूतकाल

    Q.23. 'राम किताब पढ़ता है।' इस वाक्य में वाच्य का कौन सा प्रकार है?


    (a) कर्मवाच्य


    (b) भाववाच्य


    (c) कर्तृवाच्य


    (d) इनमें से कोई नहीं

    Q.24. कारक के भेद हैं -


    (a) पाँच


    (b) सात


    (c) छः


    (d) आठ

    Q.25. इनमें से अधिकरण का बोधक चिह्न कौन-सा है?


    (a) से


    (b) को


    (c) में


    (d) ने

    Q.26. 'अखरोट' शब्द का तत्सम रूप है

    (a) अक्षोट


    (b) अक्षवाट


    (c) अक्षरोट


    (d) अषरोट

    Q.27. इनमें से कौन-सा तद्भव शब्द है?


    (a) अंधकार


    (b) आषाढ़


    (c) आक


    (d) अश्रु

    Q.28. 'कपित्थ' का तद्भव शब्द है-


    (a) कपूर


    (b) कैथा


    (c) केला


    (d) खजूर

    Q.29. निम्नलिखित में 'तत्सम' शब्द है -


    (a) पंक्ति


    (b) पंदरह


    (c) पंख


    (d) पंगत

    Q.30. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग है?


    (a) कुमुद


    (b) कुबेर


    (c) कुपित


    (d) कुटेव

    Q.31. 'परिभाषा' में कौन-सा उपसर्ग है?


    (a) अव


    (b) अपि


    (c) प्र


    (d) परि

    Q.32. 'महत्त्व' में कौन-सा प्रत्यय है?


    (a) महत


    (b) त्व


    (c)व


    (d) मह

    Q.33. 'धैर्य' शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?


    (a) अर्य


    (b) धीर


    (c) ऐर्य


    (d) य

    Q.34. 'कहावत' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है -


    (a) हावत


    (b) कह


    (c) वत


    (d) आवत

    Q.35. 'आधुनिक' का विलोम है -


    (a) समीचीन


    (b) प्राचीन


    (c) अर्वाचीन


    (d) समसामयिक

    Q.36. 'स्वच्छता' का विलोम शब्द कौन-सा है?


    (a) विस्वच्छता


    (b) शुद्धता


    (c) असाध्य


    (d) अस्वच्छता

    Q.37. 'संकीर्ण' का विलोम है -


    (a) संक्षेप


    (b) विकीर्ण


    (c) विस्तार


    (d) विस्तीर्ण

    Q.38. 'अंक' शब्द का अर्थ नहीं होता है


    (a) गोद


    (b) चिह्न


    (c) संख्या


    (d) अंग

    Q.39. 'अपर्णा' शब्द का पर्यायवाची है -


    (a) औरत


    (b) देवांगना


    (c) आराधना


    (d) पार्वती

    Q.40. यातुधान का पर्यायवाची शब्द है-


    (a) वसन


    (b) अश्व


    (c) आग


    (d) निशिचर

    Q.41. 'गजवदन' का पर्यायवाची है


    (a) गर्जन


    (b) गणपति


    (c) मेघनाद


    (d) विष्णु

    Q.42. 'सर' का अनेकार्थक शब्द है


    (a) सेहत


    (b) पराजित


    (c) अमृत


    (d) शुद्ध

    Q.43. 'गुरु के समीप रह कर शिक्षा ग्रहण करने वाला' के लिए एक शब्द है-


    (a) गुरुकुलवासी


    (b) छात्रावासी


    (c) अन्तेवासी


    (d) आश्रमवासी

    Q.44. 'जिसके पास कुछ भी न हो' वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


    (a) अकिंचन


    (b) आकुंचन


    (c) किंचित्


    (d) अलभ्य

    Q.45. जिस व्यक्ति पर अभियोग लगाया गया हो


    (a) अभियोक्ता


    (b) अपराधी


    (c) अभियुक्त


    (d) वदी

    Q.46. वह स्त्री जो छिपकर अपने प्रिय से मिलने जाती है


    (a) प्रेमिका


    (b) नायिका


    (c) अभिसारिका


    (d) मनिनी

    Q.47. 'अन्वीक्षा' का सन्धि-विच्छेद है


    (a) अन + वीक्षा


    (b) अनु + ईक्षा


    (c) अन् + वीक्षा


    (d) अन्व + ईक्षा

    Q.48. शंकर शब्द का संधि-विच्छेद है-


    (a) शम् + कर


    (b) शंक + र


    (c) शं + कर


    (d) शन् + कर

    Q.49. 'नमस्कार' में कौन सन्धि है?


    (a) वद्धि


    (b) व्यंजन


    (c) गुण


    (d) विसर्ग

    Q.50. 'सदानन्द' का सन्धि विच्छेद कीजिए।


    (a) सत् + आनन्द


    (b) सद + आनन्द


    (c) सत + आनन्द


    (d) सदा + आनन्द

    Q.51. इन शब्दों में गुण सन्धि किसमें है?


    (a) यशोदा


    (b) जगन्नाथ


    (c) महेन्द्र


    (d) तथैव

    Q.52. 'प्रतिमान' में समास है-


    (a) तत्पुरुष


    (b) द्वंद्व


    (c) अव्ययीभाव


    (d) द्विगु

    Q.53. 'मातृहंता' में कौन-सा समास है?


    (a) कर्मधारय समास


    (b) बहुव्रीहि समास


    (c) तत्पुरुष समास


    (d) द्विगु समास

    Q.54. 'नीलकमल' शब्द में कौन-सा समास है?


    (a) द्विगु समास


    (b) बहुब्रीहि समास


    (c) अव्ययी भाव समास


    (d) कर्मधारय समास

    Q.55. 'कुसुमाकर' में समास है


    (a) तत्पुरुष


    (b) अव्ययीभाव


    (c) कर्मधारय


    (d) बहुव्रीहि

    Q.56. मुझे बताओ तो तुम्हारा जन्म कब और कहाँ हुआ था? वाक्य का भेद बताइएः


    (a) सरल वाक्य


    (b) आश्रित वाक्य


    (c) संयुक्त वाक्य


    (d) मिश्र वाक्य

    Q.57. 'शायद पिताजी आ जाएँ।'- किस प्रकार का वाक्य है?


    (a) आज्ञार्थक


    (b) संदेहार्थक


    (c) इच्छार्थक


    (d) संकेतवाचक

    Q.58. इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


    (a) मोहन सुबह ही पटना सिधार गया


    (b) मोहन सुबह ही पटना चला गया


    (c) मोहन सुबह ही पटना को चला गया


    (d) मोहन सुबह ही पटना में पधार गया

    Q.59. मुझे कल/दो किलो/लीची खरीदने हैं/कोई त्रुटि नहीं।


    (a) मुझे कल


    (b) लीची खरीदने हैं


    (c) दो किलो


    (d) कोई त्रुटि नहीं

    Q.60.हा रघुबीर ! देव रघुराया, केहि अपराध बिसारेहु दाया।। उपर्युक्त पद्यांश में कौन सा रस है?


    (a) संयोग श्रृंगार


    (b) वियोग श्रृंगार


    (c) करुण रस


    (d) शांत रस

    Q.61. हास्य रस का स्थायीभाव क्या होता है?


    (a) निर्वेद


    (b) शोक


    (c) रति


    (d) हास

    Q.62. दोहा छंद में कितने चरण होते हैं?


    (a) दो


    (b) तीन


    (c) छह


    (d) चार

    Q.63.'कितनी करुणा कितने संदेश' में कौन-सा अलंकार है?


    (a) यमक


    (b) श्लेष


    (c) अनुप्रास


    (d) उत्प्रेक्षा

    Q.64. 'चार दिन की चाँदनी फिर अंधेरी रात'- लोकोक्ति का अर्थ है-


    (a) थोड़े दिन का सुख


    (b) चाँद न दिखाई देना


    (c) चार दिन चाँद दिखना


    (d) सुख ही सुख होना

    Q.65. 'अधर में लटकना'- मुहावरे का अर्थ क्या है?


    (a) झगड़ा करना


    (b) क्रोधित होना


    (c) दुविधा में पड़ा रह जाना


    (d) प्यार करना

    Q.66. 'बरस पड़ना' मुहावरे का सही अर्थ है?


    (a) अत्यधिक क्रोधित होना


    (b) वर्षा का होना


    (c) प्रेम करना


    (d) सम्मान देना

    Q.67. 'कीर्तिलता' किस भाषा की रचना है?


    (a) मगही


    (b) मैथिली


    (c) अपभ्रंश


    (d) खड़ी बोली

    Q.68. तुलसी कृत 'विनयपत्रिका' की भाषा कौन-सी है?


    (a) अवधी


    (b) भोजपुरी


    (c) खड़ी बोली


    (d) ब्रज

    Q.69. कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रन्थ है-


    (a) गीता


    (b) श्रीम‌द्भागवत्


    (c) गीतगोविन्द


    (d) सूरसागर

    Q.70. 'नीहार' किसकी रचना है?


    (a) नागार्जुन


    (b) महादेवी वर्मा


    (c) दिनकर


    (d) प्रेमचंद


Post a Comment

0 Comments